हर बिजनेस को लोगो की जरूरत होती है, लेकिन हर किसी में लोगो डिजाइन करने की स्किल नहीं होती। ऐसे में कुछ वेबसाइट और एप्लीकेशन से अपने बिजनेस के लिए प्रोफेशनल लोगो मुफ्त में तैयार कर सकते हैं।
लॉन्चेको लोगो बिल्डर
अगर आप लैपटॉप या डेस्कटॉप पर लोगो डिजाइन करना चाहते हैं तो लॉन्चेको इसके लिए सबसे सरल टूल है। यहां आप सबसे पहले अपनी कंपनी का नाम टाइप करें, पसंद का फॉण्ट चुनें, कलर स्कीम चुनें और इसकी लाइब्रेरी से आइकन चुनें। कुछ ही समय में यह आपकी पसंद का लोगो उपलब्ध करवा देगा। इस वेबटूल का लिंक है-
Https://Www.Launchaco.Com/Logo
यह भी पढ़ें : बनाएं एक्जिबिशन मैनेजमेंट में कॅरियर, जानिए कुछ जरूरी टिप्स
यह भी पढ़ें : नेगेटिव फीडबैक मिलने पर यूं संभालें स्थिति, जानिए जरूरी टिप्स
लोगो फाउंड्री
अगर आप अपने स्मार्टफोन पर चंद मिनटों में लोगो डिजाइन करना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां आपको तीन हजार से भी ज्यादा सिंबल, शैप और आइकन्स की लाइब्रेरी मिलेगी। इसका लिंक है-
Https://Play.Google.Com/Store/Apps/Details?Id=Com.Xl.Apps.Logo.Designer
फ्री मिनिमल लोगोज
यदि आपको प्रोफेशनल डिजाइनर्स के लाइसेंस फ्री लोगो की दरकार है तो आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं। यह ओपन सोर्स वेबसाइट है और यहां आपको लोगो पावर प्वॉइंट प्रजेंटेशन के रूप में मिलता है। लोगो वेक्टर को एडिट किया जा सकता है। लिंक है-
लोगोमैक
यदि लोगो के लिए परफेक्ट कलर और फॉण्ट की जरूरत है तो यह वेबटूल आपके लिए है। यहां आपको लाइब्रेरी में हजारों कलर स्कीम और फॉण्ट मिल सकते हैं जो आपके पसंदीदा लोगो के लिए इंस्पीरेशन का काम कर सकते हैं। इस वेबटूल का लिंक है-

No comments:
Post a Comment